सोनीपत के गांव देवडू निवासी श्रीपाल ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह ऑटो चालक हैं। करीब ढाई माह पहले उन्होंने लोन लेने की आवश्यकता पड़ गई। उन्हें पता लगा कि सिद्धार्थ कॉलोनी में ग्रो प्राइम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से लोन दिया जा रहा है। वह वहां पर गए तो वहां किरण व मनीषा मिली।
सोनीपत के सिद्धार्थ कॉलोनी स्थित ग्रो प्राइम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करीब 400 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके 50 लाख रुपये ठग लिये। लोन देने के बहाने लोगों से पांच-पांच हजार रुपये ऐंठ लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव देवडू निवासी श्रीपाल ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह ऑटो चालक हैं। करीब ढाई माह पहले उन्होंने लोन लेने की आवश्यकता पड़ गई। उन्हें पता लगा कि सिद्धार्थ कॉलोनी में ग्रो प्राइम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से लोन दिया जा रहा है। वह वहां पर गए तो वहां किरण व मनीषा मिली। मनीषा ने उनसे कहा कि लोन के लिए एक हजार रुपये से खाता खोला जाएगा। उसके बाद खाते में चार हजार रुपये जमा कराने होंगे। इससे खाता रिन्यू हो जाएगा। साथ ही उसके बाद आपके खाते में लोन की राशि के एक लाख रुपये डाल दिए जाएंगे।
पीड़ित के अनुसार
श्रीपाल का कहना है कि इसके बाद उन्होंने ग्रो प्राइम कंपनी के साथ नौ अन्य लोगों को जोड़ दिया। कंपनी ने इन सभी से भी अपने अकाउंट में पांच-पांच हजार रुपये डलवाए। उनकी तरफ से कंपनी में कुल 50 हजार रुपये डलवाए गए। यह राशि ग्रो प्राइम की एप पर पेंडिंग सेक्शन में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी परिचित कंचन कंपनी के कार्यालय में गई। उन्हें वहां पर यूपी के फर्रुखाबाद निवासी अमित अग्निहोत्री मिले।
उन्हें कंपनी का निदेशक बताया गया था। उसके साथ 17-18 अन्य व्यक्ति व महिला भी कार्यरत थे। वहां से निदेशक भाग गया। श्रीपाल का आरोप है कि सभी ने षड्यंत्र बनाकर करीब 300-400 लोगों को कंपनी का सदस्य बना लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी की है। इन्होंने करीब 50 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जिस पर पुलिस ने निदेशक अमित अग्निहोत्री समेत 17-18 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।