होम education जींद जिला के 42 स्कूलों के 535 बच्चों ने जीते पुरस्कार

जींद जिला के 42 स्कूलों के 535 बच्चों ने जीते पुरस्कार

lalita soni

0
75

बाल भवन जींद के परिसर में मंगलवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जींद की नवनियुक्त नगराधीश नमिता कुमारी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार बांटे। समारोह की शुरूआत नगराधीश नमिता कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के सम्मुख माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किये।

इस मौक्े पर देशभक्ति, हरियाणवी संस्कृति व कला से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गत 12 से 20 अक्तूबर तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जींद जिला के 112 स्कूलों के 3122 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इनमें 42 स्कूलों के 535 बच्चे जिला स्तर पर पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा जिला के 195 बच्चों द्वारा मंडल स्तर पर भाग लिया, जिनमें से 10 बच्चों द्वारा पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि नगराधीश नमिता कुमारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में होने वाली गतिविधियों में भी हिस्सा जरूर लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चे हमारा भविष्य हैं और हमें उनकी कार्यशैली के अनुसार ही स्वयं को ढालना होगा। कार्यक्रम में नगराधीश को बाल कल्याण परिषद के अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया।

इस अवसर पर बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सिंगला, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सलोचना कुंडू, बाल कल्याण परिषद चेयरपर्सन नरेन्द्र अत्री, मलकियत चहल, ज्योति श्योराण व अन्य ने शिरकत की।