17 पीजी कोर्स में 538 सीटें, 200 नए रजिस्ट्रेशन 21 और 22 अगस्त को होगी काउंसलिंग !

parmod kumar

0
24

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं से संचालित पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की खाली सीटों को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी। अगले सप्ताह प्रवेश प्रक्रिया रखी गई है, जिसमें सिर्फ एमबीए पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को दाखिला दिए जाएगा।

आईएमएस, आईआईपीएस, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, ईएमआरसी, कम्प्यूटर साइंस, पत्रकारिता विभाग के 17 पाठ्यक्रम की 538 सीट हैं। एमबीए एचआर, फॉरेन ट्रेंड, टूरिज्म, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सामान्य श्रेणी की सीटें खाली है।

 

 

दूसरे चरण की काउंसलिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस खत्म हो गई है। 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इन्हें मिलकर पहले चरण के 1400 छात्र-छात्राओं को दूसरे चरण की काउंसिलिंग में बुलाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।दूसरे चरण की काउंसलिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस खत्म हो गई है। 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।