मंडकौला रोड पर पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले रहे कैंटर का पकड़ा। कैंटर में 600 पेटी शराब थी। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मंडकौला रोड पर पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कैंटर को रुकवाया और उसकी तलाशी ली। कैंटर से 600 पेटी शराब पकड़ी। कैेटर चालक होडल के बेढा पट्टी गांव निवासी दानवीर के पास इसका कोई परमिट, बिल या कोई अन्य डाक्यूमेंट नहीं था। उसने बताया कि वह इस शराब को एल 13 मैसर्स रामलाल से लाया था। आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक महेश कुमार को मौका पर बुलाकर शराब का निरीक्षण किया। इनमें अंग्रेजी और देसी शराब थी। पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दानवीर, मैसर्स रामलाल और देवीलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।