हिसार निकाय चुनाव में 63 मतदान केंद्र: हांसी में 12 और बरवाला नगर पालिका में 10 बूथ संवेदनशील

Parmod Kumar

0
142

हरियाणा के हिसार जिले में हांसी नगर परिषद चुनाव के लिए प्रशासन ने 63 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसमें से 12 मतदान केंद्र संवदेनशील हैं। वहीं बरवाला नगर पालिका के आम चुनाव के लिए शहर में 36 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 3 संवेदनशील और 7 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। ऐसे में कुल 22 बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं। उपायुक्त प्रिंयका सोनी ने स्टॉन्ग रूम, ईवीएम तथा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि बरवाला में 30 हजार 841 मतदाता हैं, जिनके लिए विभिन्न स्थानों पर 36 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 3 संवेदनशील व 7 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं। हांसी में 63078 वोटर हैं। दोनों में कुल मतदाता 93919 हैं। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया। चुनाव हेतु बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी सहित सभी समुचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित प्रबंध किए जाएंगे। संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उपायुक्त ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करते समय अधिकारियों को स्टांप पेपर का रख-रखाव निर्धारित मापदंडों के अनुसार करने की हिदायत दी।