Haryana Board की दसवीं के हिंदी और डीएलएड की परीक्षा में नकल 79 केस दर्ज

Parmod Kumar

0
109

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शनिवार को हुई दसवीं के हिंदी और डीएलएड की परीक्षा में नकल के 79 मामले दर्ज किए गए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 14 मामले दर्ज किए गए।

उड़नदस्तों द्वारा नकल के 65 मामले दर्ज किए गए। शनिवार को 1414 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं के 3,04,608 एवं डीएलएड की परीक्षा में 412 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेशभर के प्रमुख केंद्र अधीक्षकों को नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।