89 विधायक विधानसभा में वोटिंग करेंगे; कुलदीप बिश्नोई संसद भवन दिल्ली में डालेंगे वोट

Parmod Kumar

0
132

भारत के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा के बीच है। हरियाणा विधानसभा में चुनाव की तैयारियां पूरी हैं। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में चंद्रशेखर कुमार को सेंट्रल ऑब्जर्वर और चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर अनुराग अग्रवाल को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। हरियाणा के लिए नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी आरके नांदल ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई को संसद भवन दिल्ली में मतदान करने की अनुमति दी गई है। कुलदीप बिश्नोई के अलावा 89 विधायक हरियाणा विधानसभा में वोटिंग करेंगे। हरियाणा की एक वोट की वैल्यू 112 है, क्योंकि यह गणना 1971 की जनगणना के हिसाब से होती है। विदित रहे कि अलग-अलग स्टेट के एमएलए की वोट की अलग-अलग वैल्यू होती है, जो जनसंख्या के आधार पर निकाली जाती है। जबकि हरियाणा के एक सांसद की वोट वेल्यू 708 है। कुल 90 विधायकों, 10 लोकसभा सांसदों और 5 राज्यसभा सांसदों की कुल वोट वेल्यू 20 हजार 800 है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, स्ट्रॉन्ग रूम और बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग के बाद जब तक बैलेट पेपर यहां से नहीं जाते, तब तक पुलिस सुरक्षा देगी। स्ट्रॉन्ग रूम विधानसभा में ही बनाए गए हैं। वोटिंग समाप्त होने के बाद इलेक्शन ऑब्जर्वर की देखरेख में उसको ग्रुप में रखकर सील करके दिल्ली भेजा जाएगा।