देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। आज दशहरा को त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसके बाद अगले महीने दीपावली का त्योहार है। ऐसे में इन त्योहारों से पहले ही देश की हवा खराब होने लगी है। हवा की रफ्तार कम पड़ी तो प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। देश के 27 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ऊपर दर्ज किया गया है। चिंता की बात ये है कि इन शहरों में सबसे ज्यादा 9 शहर हरियाणा के हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश का मेरठ रहा, जहां एक्यूआई 300 पार पहुंच गया था, जो बहुत खराब माना जाता है।