भारत में 90 पर्सेंट लोगों को बस इन 6 कंपनियों की कारें पसंद, टाटा तीसरे और महिंद्रा चौथे नंबर पर

Parmod Kumar

0
59

भारत में टाटा मोटर्स भले ही ऑटोमोबाइकल इंडस्ट्री की सबसे मूल्यवान कंपनी हो लेकिन कार बेचने के मामले में मारुति सुजुकी देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी है और टाटा मोटर्स इसके करीब एक तिहाई ही है। भारतीय बाजार में बीते जनवरी की टॉप सेलिंग कार कंपनियों की लिस्ट आ गई है और इसमें हमेशा की तरह मारुति सुजुकी पहले नंबर पर है। इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी स्थिति सुधारते हुए और टाटा मोटर्स को पछाड़ते हुए दूसरी पोजिशन हासिल की है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में तो काफी सारी देसी-विदेशी कार कंपनियां हैं लेकिन 90 फीसदी ग्राहक महज 6 कंपनियों की कारें खरीदते हैं। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, किआ मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसी कंपनियां हैं। इसके बाद होंडा, रेनो, एमजी मोटर, फॉक्सवैगन, निसान, स्कोडा, सिट्रोएन और जीप समेत बाकी लग्जरी कार कंपनियों का नंबर आता है।

मारुति और हुंडई लोगों की पसंदीदा कंपनी

अब बाद करें इन कंपनियों की पिछले महीने यानी जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट की तो पहले स्थान पर मौजूद मारुति सुजुकी ने करीब 1.67 लाख कारें बेचीं जो कि 13 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ के साथ है और इसका मार्केट शेयर 42 फीसदी से ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हुंडई मोटर इंडिया ने बीते जनवरी में 57 हजार से ज्यादा यात्री वाहन बेचे और यह करीब 14 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 14 पर्सेंट से ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्जा जमाए बैठी है।