मजदूर से 90000 की ठगी: ATM बूथ पर मदद करने के बहाने बदला कार्ड

Parmod Kumar

0
155

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव मच्छरौली स्थित एक इंड्रस्टी में काम करने वाले मजदूर को साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया। ठगों ने एटीएम बूथ पर मदद के बहाने मजदूर का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद उन्होंने 90 हजार रुपए का चूना लगा दिया। ठगों ने समालखा के ही एक शोरूम से खरीदारी करके ऑनलाइन पेमेंट की है। लेबर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धर्मेंद्र ने बताया कि वह जिला मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है। वह समालखा के भापरा गांव में रहता है। 12 जून की दोपहर करीब 12.40 बजे वह HDFC बैंक की ATM मशीन पर रुपए निकलवाने गया था, क्योंकि उसने अपने गांव जाना था। उसने मशीन में डेबिट कार्ड डाला, लेकिन पूरी प्रक्रिया करने के बाद भी खाते से रुपए नहीं निकले। इसके चलते एटीएम बूथ में खड़े युवकों ने मदद करने की बात कहते हुए उससे कार्ड ले लिया। हाथों ही हाथों में उन्होंने कार्ड बदल दिया। उन्होंने बदला हुआ कार्ड मशीन में डालकर एक बार रुपए निकालने की कोशिश की, मगर नहीं निकले तो वे कार्ड देकर चले गए। कुछ देर बाद धर्मेंद्र के खाते से कई ट्रांजेक्शन से 90 हजार रुपए निकलने के मैसेज आए। सोमवार को बैंक से इस बारे में पता किया। इस दौरान सामने आया कि ठगों ने उक्त राशि कहीं खरीदारी में प्रयोग की है। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।