हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र के हलका डबवाली के गांव सक्ताखेड़ा में रहते हैं 98 वर्षीय जनसंघ के विधायक सहीराम धारणिया, डेढ़ कैनाल में करते हैं गुलाब की खेती, चौधरी देवीलाल के कहने पर लड़ा था चुनाव, 1957 में संयुक्त पंजाब से हलका अबोहर के विधायक बने थे सहीराम धारणिया, हिंदी आंदोलन में गए थे फिरोजपुर जेल, अब सरकार दे रही है 10 हजार पेंशन, स्वतंत्रता सेनानी का नहीं मिला दर्जा, पाकिस्तान से विस्थापित होकर आये थे भारत, बिश्नोई समाज के लिए किये हैं उत्कृष्ट कार्य, देखिये सड़कनामा की टीम पहुंची इस पूर्व विधायक के घर, जानी राजनीतिक बातें, कितनी बदली है राजनीती, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार।
98 साल की उम्र में गुलाब की खेती करते हैं ये जनसंघ विधायक, हिंदी आंदोलन में भी गए थे जेल
parmod kumar