प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसानों को 9 अगस्त को 9वीं किस्त जारी होगी. कृषि मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए 19 हजार करोड़ रुपए जारी करेंगे. हालांकि पश्चिम बंगाल के 9.5 लाख किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि राज्य के 9.5 लाख किसानों को योजना के लिए योग्य नहीं पाए जाने के कारण लिस्ट से हटा दिया गया है. इस मामले पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने कहा, ‘हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की है. आखिर केंद्र सरकार की गलतियों की वजह से बंगाल के किसानों को इस योजना के लाभ से क्यों वंचित रखा जा रहा है. हम चाहते हैं कि केंद्र की तकनीकी गलतियों का नुकसान बंगाल के किसानों को न भुगतना पड़े.’
2-2 हजार रुपए की तीन किस्त में किसानों को मिलते हैं 6000 रुपए
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक चार महीने पर 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त जारी करते हैं और ये पैसे डीबीटी के तहत सीधे किसानों के बैंक खाते में जाते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना पूरी तरह से केंद्र की स्कीम है और इसका सारा खर्च अकेले केंद्र सरकार वहन करती है. अभी तक इस स्कीम के तहत किसानों को 8 किस्त में 16 हजार रुपए मिल चुके हैं.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल से 44.8 लाख किसानों के नाम केंद्र को भेजे गए थे. इनमें से 9.5 लाख किसानों के नाम को योजना में शामिल नहीं किया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए इन किसानों के डेटा में सुधार करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया और इसी वजह से 9.5 लाख किसानों को 9वीं किस्त नहीं मिल पाएगी.
24.3 लाख किसानों के नाम ही स्वीकार किए गए हैं
अधिकारी ने कहा कि अगर सही से नाम शामिल किए जाएं तो पश्चिम बंगाल के करीब 68 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र होंगे. लेकिन अभी तक राज्य के 24.3 लाख किसानों के नाम को ही स्वीकार किया गया है. वहीं 9.5 किसानों को तब तक किस्त नहीं मिलेगी जब तक की उनके डेटा में सुधार नहीं किया जाता.
पश्चिम बंगाल में 62 लाख किसानों को राज्य सरकार की योजना कृषिक बंधु का लाभ मिलता है. इस योजना के तहत किसानों को 5000 रुपए मिलते थे, जिसे इसी साल बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है.
इसी साल मई महीने में आए बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को पत्र लिखकर राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि चुनावी वादे के मुताबिक, केंद्र सरकार राज्य के किसानों को योजना की शुरुआत से लेकर अब तक दिए गए किस्त के पैसे भी जारी करे. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के किसानों को एक साथ 8 किस्त के पैसे दिए जाएंगे.