बैंक कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बैंक कर्मचारियों की फैमिली पेंशन को 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है। यह बढ़ोतरी कर्मचारी द्वारा आखिरी सैलरी का 30 फीसदी होगी। कर्मचारियों की फैमिली पेंशन को 30 हजार से 35 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा। इससे पहले यह 9284 रुपए तक ही निर्धारित थी। बैंक कर्मियों की फैमिली पेंशन में बढ़ोतरी की जानकारी बुधवार को फाइनेंस सेक्रेटरी देबाशीष पांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। अब अपने शहर में लीजिए सबसे बेहतरीन एसयूवी की टेस्ट ड्राइव – यहां क्लिक करें इंडियन बैंक असोसिएशन ने कुछ समय पहले सिफारिश की थी कि अलग-अलग श्रेणी के पेंशनर को फैमिली पेंशन 15, 20 और 30 फीसदी की स्लैब रेट से दी जाती है जिसमे सुधार करने की जरूरत है और इसे निर्धारित नहीं किया जाना चाहिए। जिसके बाद आईबीए के प्रस्ताव को वित्त मंत्री ने मंजूरी देते हुए पेंशन में बदलाव करने का फैसला लिया जिससे कि अधिक से अधिक बैंक कर्मचारियों के परिवारों को लाभ मिल सके।
देबाशीष पांडा ने कहा कि नेशनल पेंशन स्कीम में इम्प्लॉयर के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया जाएगा। 25 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पब्लिक सेक्टर के सभी बैंकों के मुखिया के साथ एक रिव्यू बैठक की थी। जिसके बाद वित्त मंत्री ने ईज 4.0 की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य बैंकों को स्मार्ट संस्था बनाना है, जिसके जरिए बैंकिंग सेक्टर में बड़े सुधार हो।
महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा है कोरोना: एक दिन में सामने आए 5,031 मामले, एक्टिव केस भी 50 हजार के पार पिछले महीने सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डियरनेस अलाउंस बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके अलावा पेंशनर के डियरनेसस रिलीफ को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था, जोकि 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से सरकार ने ना सिर्फ इसे वापस बहाल किया है बल्कि इसमे बढ़ोतरी भी की है।