हरियाणा के कैथल में ड्रेन में मिला नीला सूटकेस, पुलिस ने खोलकर देखा तो अंदर थी युवती की लाश

parmodkumar

0
37

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिला खेड़ा ड्रेन में एक नीले रंग के सूटकेस के अंदर करीब 30 वर्षीय युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूटकेस के साथ दो नए सूट और एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है।ड्रेन के पास से गुजर रहे लोगों ने जब वहां पड़ा एक संदिग्ध सूटकेस देखा तो उन्हें शक हुआ। इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते सूटकेस के आसपास मंडराते और उसे खींचते नजर आए। लोगों ने कुत्तों को भगाया और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्रेन से सूटकेस को बाहर निकलवाया गया।

सूटकेश अंदर मिली युवती की लाश
जब पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसके अंदर एक युवती का शव मिला। शव की हालत बेहद खराब थी। युवती के चेहरे पर खून के निशान थे और गले पर भी गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही सूटकेस में मिले दो नए सूट और बैग को अहम सुराग मानते हुए उनकी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती कहां की रहने वाली थी और हत्या से पहले उसके साथ क्या हुआ।

फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस को आशंका है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को पहचान छुपाने के इरादे से सूटकेस में बंद कर ड्रेन में फेंका गया है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।