पंजाब विधानभा चुनाव को लेकर आज मतदान का दिन है, बठिंडा की तलवंडी साबो विधानसभा सीट से यूँ तो मुकाबला चौकोना है, यहां आप की बलजिंद्र कौर, अकाली दल के जीत महिंद्र सिद्धू के बीच कड़ा मुकाबला है, कांग्रेस के खुशबाज जटाणा और निर्दलीय हरमिंदर जस्सी तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=x8KICyIRaAI&t=4s&ab_channel=TheSadaknama