जींद के गांव दिलूवाला में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने के कारण गोलियां चल गई। बताया जा रहा है, की गली से गुजर रही तीन महिलाओं को इन गोलियों के छर्रे लग गए और वह घायल हो गई। थाना पुलिस ने एक घायल महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर और कुछ अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार गांव दिलूवाला निवासी कस्तुरी देवी ने बताया कि उसके पति की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके चार बेटे हैं और वह छोटे बेटे बिंदू उर्फ शमसेर के साथ रहती है। उसने बताया की वह दो जनवरी को अपने ननदोई की मौत पर शोक जताकर वापस गांव आ रही थी तो रास्ते में गांव के अंबेडकर भवन के पास उसे लोगों के लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनाई दी। आगे चलने पर उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी और घुटने में कुछ लगने का अहसास भी हुआ। जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो रोहचक पुत्र सुरजभान अपने मकान की छत पर खड़ा होकर अंधाधुंध गोलियां चला रहा था तो उसमे से एक गोली उसे भी लगी, बताया जा रहा है की मोमी पत्नी प्रवीन और अंजली को भी गोलियों के छर्रे लगे और वह भी घायल हो गयी, और घायल होने के कारण वह मौके पर अपने बयान दर्ज नहीं करवा सकी। कस्तूरी देवी ने बताया कि झगड़ा तो दीवान परिवार और नेकी राम परिवार के बीच था, लेकिन सुरजभान के लड़के रोहचक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने कस्तूरी देवी की शिकायत पर रोहचक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।