भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, इसकी शुरुआत आज से नॉटिंघम टेस्ट से हो रही है

Parmod Kumar

0
1062

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज हो रही. दोनों टीमें सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेलने वाली है. इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की भी शुरुआत हो रही है. शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल चोट के कारण मैच से बाहर हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स गैरमौजूद रहेंगे जिन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है. भारत के लिए यह सीरीज जीतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि टीम को पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा हार इंग्लैंड की धरती पर ही मिली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 10 सालों में 15 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 12 में भारत को हार का सामना करना पड़ा और वह सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लिश टीम में जॉनी बेयरस्टो और सैम करन की वापसी हुई है, जबकि स्पिनर जैक लीच बाहर हैं.

भारतीय टीम में राहुल और शार्दुल की एंट्री

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. केएल राहुल ओपनिंग के लिए आए हैं. रवींद्र जडेजा इस मैच के लिए भारतीय टीम में अकेले स्पिनर हैं. इशांत शर्मा भी बाहर हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है.

IND vs ENG: पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड- जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, डॉम सिबली, ज़ैक क्रॉली, जॉनी बेयरेस्टो, डेनियल लॉरेंस, जॉस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, ऑली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन