शहर के बीच में एक साल में खड़ा किया जंगल साढ़े सात हजार पौधे हुए पल्लवित !

parmod kumar

0
56

स्वच्छता का ताज पहनने वाले इंदौर में अब हरियाली बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। हाल ही में इंदौर जिले में 51 लाख पौधे लगाए गए। बड़ी बात यह रही कि एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाने का रिकार्ड भी इंदौर में बनाया गया। हरियाली बढ़ाने की इस मुहिम में इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा भी वृहद योगदान दिया जा रहा है।

आईडीए ने अपनी योजनाओं में हरियाली का क्षेत्र बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया। इतना ही नहीं विगत वर्ष स्कीम नंबर 78 में फारेस्ट सिटी परियोजना में लगाए गए साढ़े सात हजार पौधे अब पल्लवित हो चुके हैं और क्षेत्र का सौंदर्य व पर्यावरण सहेज रहे हैं। शहर के बीच में एक साल में जंगल खड़ा कर दिया।

आइडीए ने इस वर्ष भी तीन योजनाओं के 10 गार्डन में मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए हैं। यह पौधे टीपीएस-पांच के छह गार्डन, टीपीएस-आठ के दो गार्डन और टीपीएस-तीन के दो गार्डन में लगाए गए हैं।
मियावाकी पद्धति का नाम एक जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी के नाम पर रखा गया है। मियावाकी पद्धति में हर वर्ग मीटर में दो से चार अलग-अलग प्रकार के देशी पेड़ लगाए जाते हैं। मियावाकी पद्धति को 1970 के दशक में विकसित किया गया था। इस पद्धति‍ का मूल उद्देश्य जमीन के एक छोटे से हिस्से में हरियाली को बढ़ाना है।