कुमार विश्वास की केवी कुटीर से कम नहीं यूपी की छोरी का मिट्टी से बना खूबसूरत घर, तस्वीरें देख खुश हो जाएगा दिल

parmodkumar

0
12

अक्सर लोग सपनों का घर बनाने के लिए आलीशान बंगलों और कांच की इमारतों का सपना देखते हैं, लेकिन यूपी की छोरी और ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम शिवानी कुमारी का घर अपनी जड़ों की ओर लौटने को लेकर इंस्पायर करता है। शिवानी कुमारी का मिट्टी से बना घर ना सिर्फ अपनी पारंपरिक कलाकारी और रंगों से दिल जीत रहा है बल्कि गाजियाबाद के पिलखुआ में बने कुमार विश्वास की ‘केवी कुटीर’ पर भारी पड़ रहा है।

ताजी हवा, खुला आंगन और प्राकृतिक के बीच बना खूबसूरत घर असली ठाठ को सादगी से दिखाते हैं। यहां तक कि शिवानी के घर की तस्वीरें देखकर आपका मन भी गांव की शांति में बसने को मचल उठेगा। और, सजावट मार्डन हाउस में भी बदलाव करने के लिए अलग-अलग आइडिया देगी।

सबसे पहले देखें बाहर का नजारा
शिवानी कुमारी का घर पारंपरिक भारतीय शैली और आधुनिक सजावट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। घर के बाहरी हिस्से में मिट्टी की दीवारों पर की गई सफेद और नीले रंगों की मांडना आर्ट इसे बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाती है। त्योहारों के अवसर पर घर को सीरियल लाइट्स और लटकती झालरों से जगमगाया गया है, जो रात के समय मिट्टी के घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। नीले रंग के साधारण दरवाजे सादगी दिखाते हैं।

शिवानी कुमारी के मिट्टी के घर की सीढ़ियां ग्रामीण कलाकारी का एक शानदार उदाहरण हैं। इन कच्ची सीढ़ियों को मिट्टी और गोबर के लेप से तैयार किया गया है, जो पारंपरिक भारतीय संस्कृति को दिखाता है। सीढ़ियों के किनारे पर सफेद, नीले और पीले रंगों से लहरिया और फूल-पत्तियों वाली खूबसूरत नक्काशी की गई है, जो इसे किसी कलाकृति जैसा लुक देती है।

शिवानी के घर की दीवारें पारंपरिक लोक कला का एक नमूना पेश करती हैं। मिट्टी से बनी इन दीवारों पर सफेद रंगों से बेहद खूबसूरत नक्काशी की गई है, जो घर के बाहरी हिस्से को क्रिएटिव पहचान देती हैं। विशेष रूप से दीवारों पर बने नीले मोर और कलरफुर ज्योमेट्रिक डिजाइन ग्रामीण संस्कृति की पहचान दिखाते हैं। खिड़कियों के चारों ओर बने शेप और मांडना स्टाइल की चित्रकारी सादगी में भी सुंदरता का अहसास कराती हैं।

अंदर की दीवारों की बात करें तो पुराने जमाने की कला और आज की यादों का एक प्यारा मेल हैं। जहां एक ओर घर के बाहर की दीवारों पर मिट्टी के ऊपर सफेद और नीले रंगों से सुंदर डिजाइन बनाए गए हैं। वहीं घर के अंदर की दीवारें मिट्टी के असली रंग में रखी गई हैं। इन दीवारों को शिवानी ने अपनी पुरानी तस्वीरों और यूट्यूब के अवार्ड्स से सजाया है, जो देखने में बहुत ही खास लगता है।

मिट्टी के घर की छत पारंपरिक और आधुनिक सोच को साथ में दिखाती है। छत की मुंडेर यानी बाउंड्री को मिट्टी से ही बनाया है, जिसमें बहुत खूबसूरत जालदार नक्काशी की गई है। जालीदार डिजाइन न केवल हवा आने देती है, बल्कि देखने में किसी महल जैसा लुक देती है। छत से आसपास के हरे-भरे पेड़ों का नजारा दिखता है, जो सुकून देता है।

शिवानी कुमारी की आखिरी तस्वीर में आंगन की बात करें तो सादगी और सुकून का एक खूबसूरत उदाहरण है। जमीन को मिट्टी और गोबर के लेप से तैयार किया है, जो न केवल दिखने में सुंदर है बल्कि गर्मी में भी बहुत ठंडा रहता है। खुले आंगन को सफेद चूने की मांडना कला और रंगीन चित्रों से सजाया है, जो पारंपरिक उत्सव जैसा लुक देते हैं। रात के समय जब पूरा आंगन रंगीन लाइटों और झालरों से जगमगाता है, तो खूबसूरती बढ़ जाती है।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने दिल्ली के करीब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैतृक गांव पिलखुआ में घर बनवाया है। खास बात है कि घर के खास डिजाइन के लिए किसी इंटीरियर डिजाइनर से कंसल्ट नहीं किया है उसके बाद भी इसका लुक सबसे अलग और खास है। जिसे ‘केवी कुटीर’ नाम दिया गया है।

​घर की दीवार पर वैदिक प्लास्टर लगाया गया है। इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं होता है। उनका घर पीली मिट्टी, रेत, गोबर, तमाम तरह की दालों की चूनी, चूना, लसलसे पेड़ों जैसे- आंवला, लिसोढ़ा, गूलर, शीशम आदि के अवशेष से बना है। प्राचीन भारत में इसी पद्धति से घर बनाए जाते थे। दीवारों पर खूबसूरत आर्ट वर्क भी है, जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है।