बाइक पर जा रही महिला इन्फ्लुएंसर को देख लड़के ने किए गंदे इशारे, वो डरी नहीं, उतर कर जड़ दिए थप्पड़

parmodkumar

0
4

गुरुग्राम: सुभाष चौक के पास मंगलवार शाम हंगामा हो गया। हुआ यूं कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाइक से कहीं जा रही थीं। इसी बीच यहां से गुजर रहे ई-रिक्शा पर सवार युवक ने उन्हें गंदे इशारे किए। युवती ने इस हरकत को नजरअंदाज नहीं किया। वह बाइक से उतरीं और युवक को थप्पड़ जड़े। इसी बीच मौके पर आए लोगों ने भी युवक को जमकर पीटा। इसके बाद युवक ने गलती मानते हुए सॉरी कहा। पूरा मामला इंफ्ल्यूएंसर के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया।

हाथ जोड़कर माफी मांगी
पूरा मामला मंगलवार शाम का है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी बाइक से सुभाष चौक की ओर जा रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा में एक युवक वहां से निकल रहा था। आरोप है कि युवती को देखकर उस युवक ने कुछ गलत इशारा युवती की ओर किया। इस पर युवती ने ई-रिक्शा को रुकवाया। युवक को रिक्शा से नीचे उताकर उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। इसी दौरान वहां से निकल रहे कुछ लोग वहां आ गए। युवकों ने भी आरोपी की जमकर धुनाई की। इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर ही हाथ जोड़कर माफी मांगी। युवती ने इस मामले के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। हालांकि इस बारे में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं है।

एक्स पर शेयर किया वीडियो
मंच नाम के एक यूजर ने एक्स पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि गुरुग्राम में एक महिला बाइकर ने आरोप लगाया कि एक ई-रिक्शा के अंदर एक आदमी ने उसके साथ बदतमीजी की, जिसके बाद उसने उसे थप्पड़ मारा और इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जिससे बड़े पैमाने पर गुस्सा और चर्चा शुरू हो गई।