भिवंडी के MIDC इलाके में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आ रहीं लपटें

parmoldkumar

0
3

भिवंडी के सारावली एमआईडीसी इलाके (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में एक रंगाई कंपनी में भीषण आग लग गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और अग्निशमन कार्य जारी है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि अंदर कई लोग फंसे हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि आग जिस कंपनी में लगी है। वह शरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी है। सुबह तक यहां सब ठीक था लेकिन अचानक कुछ घंटे बाद भीषण आग की सूचना से आस-पास हड़कंप मच गया।

आसपास की फैक्ट्रीज खाली कराई गईं

भिवंडी का एमआईडीसी इलाका (Maharashtra Industrial Development Corporation) है। मुंबई से सटे इस एरिया को उद्योग के लिए आरक्षित किया गया है। यहां पर कई फैक्ट्री और कंपनियां संचालित होती हैं। आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के दफ्तर और फैक्ट्री खाली करा ली गई हैं ताकि कोई अनहोनी न हो।

तीन मंजिला इमारत

भिवंडी एरिया महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आता है। कंपनी की जो इमारत है, वह ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो मंजिला इमारत है। यहां पर कपड़े रंगने का काम होता है। अचानक लगी आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर भिवंडी, कल्याण, डोंबिवली और ठाणे से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।