अंबाला में कॉटन फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, रुई और धागा जलकर खाक

lalita soni

0
84
fire breaks out in cotton factory warehouse in ambala

अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, मोहड़ा स्थित प्रताप स्पिनटेक्स पीवीटी (PVT) लिमिटेड कॉटन फैक्ट्री के गोदाम में देर शाम अचानक आग लग गई।

अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, मोहड़ा स्थित प्रताप स्पिनटेक्स पीवीटी (PVT) लिमिटेड कॉटन फैक्ट्री के गोदाम में देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा कॉटन व धागा जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री के मालिक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन करके जानकारी दी। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अढाई-तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग  पर काबू पाया।

PunjabKesari

काम कर रहे मजदूरों को नहीं हुआ कोई जानी नुकसान

गनीमत यह रही कि अंदर काम कर रहे मजदूरों को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मोहड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब इस फैक्ट्री में आग लगी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि मोहड़ा- दुखेड़ी रोड पर चलने वाले ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दलबल ने मौका संभाला। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गोदाम में रखा कॉटन जलकर राख हो गया है।