देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर हर घर तिरंगा मुहिम के तहत लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा लगाया और जश्न-ए-आजादी मनाई। जगह-जगह जुलूस निकाले। मगर हरियाणा के झज्जर जिले में तिरंगे को जलाने का मामला सामने आया है। यह घटना गांव सासरौली की। तिरंगा जलाने का वीडियो एक ग्रामीण ने बना लिया। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में आरोपी अधेड़ यह कहता नजर आ रहा है कि मैंने ये जलाया तिरंगा और तुम मेरी जेल करवा दो। इतना कहते ही वह अधेड़ माचिस की तिली से तिरंगे को जलाने लगता है। तिरंगे का अपमान होते देख ग्रामीण सुरेंद्र से रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस टीम को सूचित किया। डायल 112 की टीम ने मौके का मुआयना किया और तुरंत झाडली चौकी में सूचना दी और मामले से अवगत कराया। पुलिस टीम मौके भी मौके पर पहुंची। उन्होंने शिकायतकर्ता सुरेंद्र की शिकायत पर आरोपी जगदीश निवासी सासरौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।