Gokul Setia से मांगी 1 करोड़ की फिरौती| Police अलर्ट| Whatsapp कॉल आई| Gangster| Security| Police|

parmod kumar

0
182

हरियाणा सरकार में कई बार मंत्री रहे लछमन दास अरोड़ा के नाती युवा नेता गोकुल सेतिया को व्हाट्सअप कॉल करके एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गयी है, न देने की सूरत में अंजाम भुगतने की बात कही है, सिरसा पुलिस ने केस दर्ज कर नंबर की जांच शुरू कर दी है, बता दें कि पिछले दिनों भी ऐसी तरह के इनपुट एनआईए को मिले थे, गोकुल सेतिया को डेंजर ज़ोन में होने की बात कहते हुए उनको तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाई गयी थी, इसके साथ उनको बुलेटप्रूफ गाडी की परमिशन दी गयी थी, अब फिर उसको धमकी दी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|