करनाल में तेज रफ्तार कार ने 2 छात्रों को कुचला, एक ने मौके पर तोड़ा दम…दूसरा चंडीगढ़ रेफर

lalita soni

0
57

speeding car crushes 2 students in karnal one dies on the spot

 करनाल जिले के उपलाना बस अड्डा के पास तेज रफ्तार कार ने दो छात्रों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया जिसे करनाल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने रात को ही छात्र के शव को कब्जे में लेकर असंध के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। जिसका आज पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया जएगा।पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चचेरे भाई के साथ काम पर जा रहा था असंथ

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 6 बजे गांव ठरी का 17 वर्षीय समर अपने चचेरे भाई चांद राम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी काम के लिए असंध जा रहा था। जैसे ही उपलाना बस अड्डा पार किया तो रास्ते में दोस्त संजू मिल गया, जो कि गांव अलावला का रहने वाला है। दोनों एक ही स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। समर ने दोस्त को देखकर बाइक रूकवा ली थी। साइड में बाइक लगा दी और समर अपने दोस्त संजू से बातचीत करने लगा। जबकि उसका चचेरा भाई चांद राम साइड में लघुशंका करने के लिए झाड़ियों में उतर गया।

तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों छात्रों को कुचलते हुए साइड में खड़ी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के धमाके से वह सन्न सा रह गया। वह जैसे ही बाइक के पास आया तो बाइक के परखच्चे उड़े हुए थे। समर व उसका दोस्त संजू सड़क के किनारे कच्ची जगह में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। समर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चांद ने बताया कि समर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं इस हादसे में घायल संजू को गंभीर अवस्था में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।