कोटा में सुसाइड नोट छोड़ कर अभिषेक नाम के स्टूडेंट ने किया लगाई फांसी

Parmod Kumar

0
253

Kota Coaching Love Affairs Angle In Suicide Case Of Student Reveals Suicide Note ANN | Kota Coaching: कोटा में फीलिंग के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं कर सका छात्र, सुसाइड नोट सेकोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। मृत छात्र अभिषेक (17) यूपी के बदायूं का रहने वाला था। करीब 2 साल से कोटा में रहकर एलन कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है ‘ मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। मेरे पर किसी का कोई दबाव भी नहीं है। मैं आपसे माफी मांग रहा हूं। मैं अपनी मर्जी से कोटा में आया। मुझ पर मेरे घर का कोई भी दबाव नहीं था। सॉरी दीदी, मम्मी सॉरी भाई, सॉरी दोस्तों। मेरी आपसे विनती है मैं हार गया हूं। इसलिए प्राण देना चाहता हूं’।

बता दें कि अभिषेक कमला उद्यान नगर क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहता था। जो कुछ समय से कोचिंग नहीं जा रहा था। बुधवार रात वो कमरे से बाहर नहीं निकला। उसने पहले एंटी सुसाइड फेन से लटककर फांसी लगाने की कोशिश की। पंखा नीचे आ गया। फिर उसने कमरे में लगे कड़े से फांसी लगा ली। अभिषेक दो साल से कोटा में रह रहा था। 8 महीने पहले की कुन्हाड़ी इलाके के हॉस्टल में शिफ्ट हुआ था। वो कई दिनों से कोचिंग क्लास में नहीं जा रहा था। कमरे पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से अभिषेक के बर्ताव में बदलाव था।

हॉस्टल में खाने की सप्लाई देने वाले राजेंद्र ने बताया- मंगलवार को उसने खाना खाया था। बुधवार को 4 बजे उसने बताया था, मैं खाना खाने नहीं आऊंगा। उसके पास दो-दो नंबर थे। उसने मुझे जो नबंर दे रखे थे वो नंबर बंद रहता था। दूसरे नंबर से कॉल करता था। उसने कहा था कि मैं पढ़ाई करूंगा इसलिए खाना नहीं खाऊंगा। 8 दिन पहले वो लेट खाना खाने आया था। तब उससे देरी से आने का कारण पूछा था। उसने बताया था कि वो दोस्त को दिखाने गया था।

मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘ मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। मेरे पर किसी का कोई दबाव भी नहीं है। मैं आपसे माफी मांग रहा हूं। मैं अपनी मर्जी से कोटा में आया। मुझ पर मेरे घर का कोई भी दबाव नहीं था। सॉरी दीदी, मम्मी सॉरी भाई, सॉरी दोस्तों। मेरी आपसे विनती है मैं हार गया हूं। इसलिए प्राण देना चाहता हूं’।

हॉस्टल में 25 कमरे हैं। अभिषेक दूसरे फ्लोर पर रहता था। अभिषेक बुधवार से कमरे के बाहर नहीं निकला। गुरुवार रात को सुसाइड का पता लगा। करीब 24 घंटे तक उसके सुसाइड का पता किसी को नहीं लगा। बताया जा रहा है अभिषेक की मां कुछ दिन पहले उसके पास रही थी। 15 दिन पहले ही कोटा से गई थी। अभिषेक एक बहन व तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता सरकारी नौकरी में है।

कुन्हाड़ी थाना SI लक्ष्मण लाल ने बताया- गुरुवार रात 9 बजे सूचना मिली थी कि दातार रेसिडेंसी में एक युवक कमरा नहीं खुल रहा है। 24 घंटे हो गए। जिस पर मौके पर जाकर कमरे का गेट तुड़वाया। स्टूडेंट फांसी पर लटका हुआ था। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।