प्रदेश के सभी जिलों से नाम भेजे गए हैं। 23 को चयन होगा। गांवों को मिलने वाली पेयजल सुविधाओं पर भी संवाद होगा।

जल जीवन मिशन से होने वाले फायदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को देश के प्रत्येक राज्य से एक महिला सरपंच से संवाद करेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से नाम भेजे जा रहे हैं। प्रदेश से एक महिला का चयन किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री से जल जीवन मिशन पर संवाद करेंगी। ऐसे ही देश के प्रत्येक राज्य से नाम भेजे जा रहे हैं।जनस्वास्थ्य विभाग में मंगलवार को पांच महिला सरपंचों का साक्षात्कार किया गया है, जिनकी वीडब्ल्यूएससी (जल एवं स्वच्छता सहायता संगठन) में सक्रिय भूमिका रही है। अब प्रदेश के सभी जिलों से साक्षात्कार कर आगे नाम भेज दिए गए हैं।
इसके बाद 23 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक महिला को प्रधानमंत्री के साथ संवाद के लिए चुना जाएगा, जो 25 नवंबर को प्रधानमंत्री से जल जीवन मिशन से गांवों में हुए फायदों के बारे में बताएंगी। संवाद में हर घर जल नल पहुंचा या नहीं, गांवों की सफाई, जल जीवन मिशन से समाज में क्या बदलाव आया सहित अनेक प्रकार के सवाल किए जाएंगे।
जिला से जल एवं स्वच्छता सहायता संगठन के तहत सक्रिय भागीदारी निभाने वाली महिला सरपंचों का साक्षात्कार किया गया है, जिनका नाम अब आगे भेज दिया गया है। ऐसे प्रदेश के सभी जिलों से नाम भेजे गए हैं। इनमें से एक महिला सरपंच का चयन किया जाएगा, जो 25 नवंबर को प्रधानमंत्री से संवाद करेंगी।