किसान आंदोलन का एक साल, 1971 में तिहाड़ में रहे किसान ने दिया करारा जवाब, मोर्चा फ़तेह है!

Parmod Kumar

0
443
हरियाणा के डबवाली के पास स्थित खुइयां मलकाना टोल प्लाजा पर मिले किसान ने दिया प्रधान मंत्री को करारा जवाब, बोले: मैं दिल्ली में 1971 में गिरफ्तार होकर कई महीने तिहाड़ जेल में रहा, हमारा मोर्चा फ़तेह है, गुरुओं की वाणी सुनाकर दिया जवाब, बता दें की किसान आंदोलन को आज एक साल बीत गया है, पंजाब से हरियाणा के रस्ते इसी टोल प्लाजा से हजारों किसानों का काफिला निकला था, अब कानून वापिस होने के बाद क्या कहते हैं किसान, किसानों की सारी मांगे मानी जाएँगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह