गुरुग्राम में कैब बुक कर ड्राइवरों को ठगती थी युवती, बहाने बना मांगती थी पैसे, फिर देती थी फर्जी केस की धमकी

parmodkumar

0
28

गुरुग्राम: भैय्या, मेरा फोन बंद हो गया, कुछ कैश दे देंगे? भूख लगी है, पेमेंट कैसे करूं… आप प्लीज चाय नाश्ते का बिल पे कर दीजिए! कैब बुक करने के बाद ऐसी ही बातों में उलझाकर एक युवती ने ड्राइवर को ठगने की कोशिश की। ड्राइवर ने पैसे मांगे तो मारपीट पर उतारू हो गई। धमकाने लगी कि छेड़छाड का केस दर्ज करवा दूंगी, लेकिन ड्राइवर डरा नहीं। कैब लेकर सीधे थाने पहुंच गया। वहां पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने आरोपी लड़की के खिला केस दर्ज कर लिया है।

मारपीट की गालियां देने लगी
नूंह के रहने वाले कैब ड्राइवर जियाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे उन्होंने ज्योति नामक युवती की राइड बुक की थी। उसने बहाने बनाकर सेक्टर-32 बस स्टैंड और साइबर सिटी के चक्कर लगवाए। फोने बंद होने का नाटक कर पैसे मांगे। पीड़ित ने इंसानियत के नाते जेब से निकालकर उसे 700 रुपये भी दे दिए। बाद में आरोपी ने चाय-नमकीन खाई और फिर सेक्टर-31 में पकोड़े खाने लगी। इसकी पेमेंट भी ड्राइवर को करनी पड़ी। राइड खत्म होने पर पीड़ित ने पैसे मांगे तो युवती ने मारपीट की और उसे गालियां देने शुरू कर दी।

कई बन चुके हैं शिकार
पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि पता लगा है कि युवती पहली बार ऐसा नहीं कर रही थी। कई अन्य ड्राइवरों ने बताया कि वह इसी तरह मजबूरी का फायदा उठाकर पैसे ऐंठती है और विरोध करने पर झूठे केस की धमकी देती है। सेक्टर-29 पुलिस ने जियाउद्दीन की शिकायत पर आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपी युवती को गिरफ्तार नहीं किया है।