प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से लगातार रेप की घटना सामने आ रही है। यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला धौलपुर जिले का है। यहां जिले के बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव में घर में सो रही 14 वर्षीय नाबालिग के साथ बीती देर रात एक बजे के आस-पास दो युवकों ने अवैध पिस्टल की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म का अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद लोक लाज से आहत होकर नाबालिग बालिका ने भी अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
यह भी जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम देने के बाद परिजनों ने भागते हुए एक आरोपी को भी दबोच लिया और उसे पेड़ से उल्टा बांध दिया। परिजनों ने आरोपी को बसेड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। मृतक नाबालिग के पिता ने नामजद दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नाबालिग का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर आरोपियों के खिलाफ 376 डी,306 आईपीसी व 3,4 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया था।
घर में घुसकर किया नाबालिग के साथ रेप
बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में मृतक नाबालिग बालिका के पिता ने बताया कि वह बीती देर रात परिवार सहित घर में सो रहा थी देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच में उसकी पुत्री के कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी आवाज सुनकर जाग गए। रिपोर्ट में नाबालिग के पिता ने बताया हैं कि जब कमरे का दरवाजा खोल कर देखा,तो उसमें से पड़ोसी गांव खटिआने का पुरा निवासी बंटी और हरिकेश हथियार सहित निकलते हुए दिखाई दिए। दोनों आरोपी परिजनों को देख भागने लगे। इस दौरान परिजनों ने दौड़ कर बंटी को दबोच लिया। वही दूसरा आरोपी हरिकेश अंधेरा होने का फ़ायदा उठा कर फरार हो गया।
परिजनों ने की आरोपी के साथ जमकर मारपीट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पकड़े गए आरोपी के साथ परिजनों ने जमकर मारपीट की। साथ ही उसके हाथ पैर बांधकर उसे उल्टा लटका दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर घटना से आहत नाबालिग ने कमरे के अंदर पंखे से फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर दी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।