आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 15 लोगों को जगह मिली है. आप ने श्री चमकौर साहिब विधानसभा सीट से डॉ. चरणजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसी सीट से विधायक हैं. पार्टी ने अब तक 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा के लिए 88 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैै.
10 दिसंबर को जारी की थी दूसरी लिस्ट
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 10 दिसंबर को पंजाब चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने तब 30 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी थी. 30 उम्मीदवारों की लिस्ट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया और दोबारा टिकट दिया. पठानकोट विधानसभा सीट पर विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल और दिना नगर (SC) से शमशेर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
पिछले महीने 10 उम्मीदवारों की जारी की थी पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने 12 नवंबर को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. पार्टी की पहली लिस्ट में कोई नया चेहरा नहीं शामिल किया गया था. आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में गढ़शंकर से जय किशन रौडी, जगराउं से सर्वजीत कौर मनुके, कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवा, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुढराम, तलवंडी सबो से बलजिंदर कौर, डिरबा से हरपाल सिंह चीमा, बरनाला से गुरमीत सिंह, सुनम से अमन अरोड़ा और मेहल कलां से कुलवंत पंडोरी को चुनाव में उतारने का ऐलान किया.












































