आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।

Parmod Kumar

0
303

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीति बिसात बिछाई जाने लगी है। पंजाब चुनाव पूरे जोर-शोर से उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने अभी से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को ‘आप’ ने 10 उम्मीदारों की पहली लिस्ट जारी की, इसमें पार्टी के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित पंजाब में ‘आप’ के सभी मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। बता दें कि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के प्रमुख अरविंद केजरीवाल कई बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में जयकिशन रोड़ी (गढ़शंकर विधायक), सरबजीत कौर मानुके (जगरांव विधायक), मनजीत सिंह बिलासपुर (निहाल सिंह वाला के विधायक), कुलतार सिंह संधवां (कोटकपूरा विधायक), बलजिंदर कौर (तलवंडी साबो विधायक), प्रिंसिपल बुधराम (बुढलाडा विधायक), हरपाल सिंह चीमा (दिबड़ा विधायक), अमन अरोड़ा (सुनाम विधायक), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला विधायक) और महिल कलां से विधायक कुलवंत पंडोरी का नाम शामिल है।

Punjab Assembly Election List

बता दें कि अगले साल पंजाब समेत अन्य पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों ने अब चुनाव के लिए कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी की तरफ से तो अब उम्मीदवारों की घोषणा भी शुरू हो गई है। हालांकि पंजाब में सीएम उम्मीदवार के चेहरे पर से अभी तक सीएम केजरीवाल ने पर्दा नहीं उठाया है। अपने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि जब समय आएगा पंजाब को एक अच्छा सीएम फेस मिलेगा। ये कोई भी हो सकता है, अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। पंजाब में ‘आप’ की लड़ाई सीधे कांग्रेस से होगी। बीते दिन सीएम केजरीवाल के मुफ्त बिजली के जवाब में कांग्रेस सरकार ने कीमतों में भारी कटौती पर पंजाब के लोगों को बड़ी राहत दी थी।