आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 5 दिन में महज 45 करोड़ कमा पाई, अक्षय की ‘रक्षा बंधन’ का भी बुरा हाल

Parmod Kumar

0
140

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म की कमाई काफी कम हुई है। फिल्म 11 अगस्त रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म से आमिर खान ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तो वहीं अक्षय कुमारसाल में तीसरी बार ‘रक्षा बंधन’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए। सोशल मीडिया पर फिल्मों के बॉयकॉट के चलते दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। तो चलिए देखते है फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ें। आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए है। अब इस फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ें सामने आए है, जो काफी कम है। फिल्म ने कल यानी संडे को 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी,तो वही फिल्म ने पहले सोमवार को 7.87 करोड़ रुपये कमाए है। इस फिल्म की कुल कमाई अब 45.83 करोड़ रुपये हो गई है। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन में जहां रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था और फिल्म ने 7.05 करोड़ रुपये कमाए थे। तो पांचवें दिन उसमें फिर गिरावट आ गई है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन अब 34.16 करोड़ रुपये हो गया है। दरअसल आमिर खान ने साल 2015 में एक टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दुर्भावना फैला रहे हैं। इतना ही नहीं आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हर आदमी को अपना विचार सामने रखना का अधिकार है। अगर किसी को फिल्म नहीं पसंद आ रही है तो उसे नहीं देखनी चाहिए। अक्षय कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्मों को बायकॉट करने की शरारत कुछ लोगों के जरिए की जाती है, मेरा अनुरोध है कि वो लोग ऐसा ना करें। एक फिल्म बनाने के लिए काफी लोगों की मेहनत और पैसे लगते हैं। ऐसे में इस बायकॉट मुहिम से इन सब का बड़ा नुकसान होता है। फिल्म इंडस्ट्री के नुकसान के साथ-साथ इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। ये देश की इकॉनमी का भारी नुकसान करता है। इसके जरिए कहीं न कहीं हम अपने आप को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे यकीन है कि ऐसा करने वाले लोगों को जल्द ही इसका एहसास होगा।