होम CM Manohar Lal Khatter जहरीली शराब कांड को लेकर आप ने फूंका सीएम का पुतला

जहरीली शराब कांड को लेकर आप ने फूंका सीएम का पुतला

lalita soni

0
100

जहरीली शराब मामले में मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में मृतक के परिवारों और कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पार्टी के डॉ. अशोक तंवर, चित्रा सरवारा, आदर्श पाल, सुशील जैन, सतीश धोड़ंग, संजीव चौधरी समेत कई नेता भी मौजूद रहे।

लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करते वक्त आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में जहरीली शराब प्रकरण सरकार और प्रशासन दोनों की मिलीभगत और लापरवाही से हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सरकार की नाक के नीचे और उसके संरक्षण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों की भूमिका इस पूरे प्रकरण में रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां पर दो दिन के दौरे पर थे, लेकिन उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया। डॉक्टर सुशील गुप्ता ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से निवेदन किया कि सरकार में बैठे मंत्री और प्रशासन में बैठे अधिकारी, जिसका भी इन शराब माफिया को संरक्षण प्राप्त है, उसका पता लगाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर 10 दिन में दोषियों को पकड़ा नहीं गया और बड़े मगरमच्छों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो अगली रणनीति के तहत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इसमें मुख्यमंत्री के निवास का घेराव और राज्यपाल को मिलने का कार्यक्रम भी शामिल हो सकता है। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज ने विधानसभा में बताया की उनकी सरकार के कार्यकाल में 470 से अधिक लोगों को जाने जहरीली शराब पीने से गई है।

अगर यमुनानगर में शराब पीने से हुई मौत को इसमें जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 500 के पार हो जाता है और मरने वाले सभी गरीब आदमी थे।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन मृतकों के आश्रित परिवारों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।