‘आप’ के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार भगवंत मान पर लगा कोरोना न‍ियम के उल्‍लंघन करने का आरोप, मिला नोटिस

Parmod Kumar

0
514

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार भगवंत मान पर कोरोना न‍ियम के उल्‍लंघन का आरोप लगा है. इसके चलते उन्‍हें नोटिस जारी किया गया है. ‘आप’ की तरफ से मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद भगवंत मान पहली बार धुरी विधानसभा पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने अलग-अलग गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने उन्‍हें हार पहनाकर और फूल बरसा कर उनका भव्‍य स्‍वागत किया. इसका वीडियो उन्‍होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था. उन्‍हें यह नोटिस संगरूर और धुरी के उप-मंडल मजिस्ट्रेटों ने भेजा है.

धुरी के लिए बतौर उम्‍मीदवार चुने जाने के बाद मान ने कहा, ‘यहांं की जनता ने हमेशा उनका साथ दिया है, इसी वजह से धुरी से ही चुनाव लड़ना उन्होंने तय किया है.’ भगवंत मान ने कहा कि कोई भी चुनाव आसान नहीं होता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि धुरी की जनता ने जिस तरह से पहले उनका साथ दिया है उसी तरह से इस बार भी जनता उनका साथ देगी. भगवंत मान ने कहा कि धुरी को अपने रिकॉर्ड तोड़ने आते हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी धुरी उन्हें पूरा प्यार देकर वोटों का उनका पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगा. भगवंत मान ने कहा कि धुरी विधानसभा सीट पंजाब की धुरी है और इसलिए जनता उन्हें वोट देकर पंजाब के लिए कामयाब बनाएं.

संगरूर जिले से सांसद हैं भगवंत मान

धुरी विधानसभा सीट पंजाब के संगरूर जिले के अंतर्गत आता है. भगवंत मान वर्तमान में जिले से सांसद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भगवंत मान को आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. सीएम केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पंजाब में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.’

20 फरवरी को पंजाब में होगी वोटिंग

पंजाब में विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को आएगा. 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल इस साल 27 मार्च को खत्म हो रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) को आगामी चुनावों में मुख्य दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.