अब चरणबद्ध तरीके से बनेंगे परिवार पहचान पत्र, एक सप्ताह में 11 जिले होंगे कवर

BHAWANA GABA

0
400

हरियाणा सरकार अब चरणबद्ध तरीके से परिवार पहचान पत्र बनाएगी। 25 अगस्त से 2 सितंबर के बीच सर्वर ओवरलोड होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने पहचान पत्र बनाने व अपडेटेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए सभी जिलों के लिए दिन निर्धारित किए हैं। इसके तहत एक सप्ताह में 11 जिलों में तो अगले सप्ताह बाकी 11 जिलों में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेट करने का कार्य किया जाएगा। नए परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जिन लोगों ने पहले आवेदन किए हैं, उनको अपडेट करने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके तहत 7 से 12 सितंबर व 21 से 26 सितंबर के दौरान दूसरे व तीसरे चरण में हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, जींद, पंचकूला, सिरसा, फतेहाबाद कैथल, भिवानी व चरखी दादरी में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेटेशन का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 14 से 19 सितंबर व 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान दूसरे व तीसरे चरण में रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेटेशन का कार्य किया जाएगा। स्कूल स्टाफ व बीएलओ को अलग-अलग जिले दिए गए हैं। परिवार पहचान पत्र बनाने व इनके अपडेटेशन का कार्य राजकीय विद्यालयों व स्थानीय कमेटियों में बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है। राजकीय स्कूलों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक यह कार्य किया जाएगा। जिसमें स्कूल स्टाफ रोटेशन आधार पर ड्यूटी देगा, जबकि बीएलओ 9 से सायं 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर रहकर परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य करेंगे। यह कार्य पूरी तरह से नि:शुल्क किया जा रहा है और यदि कोई भी व्यक्ति इसके लिए पैसे मांगता है तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here