हरियाणा के सिरसा में आज सरकार की मेरा पानी मेरी विरासत योजना के खिलाफ दिया धरना, धरने का नेतृत्व किसान यूनियन और जट भाईचारा वेलफेयर असोसिएशन ने किया, जिलेभर के कई किसान नेता इस धरने पर पहुंचे, दिया ज्ञापन, किसान नेताओं ने कहा: धान लगाने की इजाजत दे सरकार, पानी की व्यवस्था भी करे, आज किसानों ने सिरसा ब्लॉक में धान की पाबन्दी को लेकर नया नारा भी दिया, किसानों ने आज सिरसा में मेरी खेती मेरा पानी का नारा दिया, देखिये आज सड़कनामा की टीम ने सभी किसान नेताओं से इस मसले को लेकर बातचीत की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
अब किसानों ने दिया मेरी खेती मेरा पानी का नारा, धान लगाने के लिए पानी की व्यवस्था करे सरकार!
Parmod Kumar