देश मेले में 400 मठों के मठाधीश पहुंचे, रागनियों का उठाया लुत्फ, गृहमंत्री शाह ने गिनवाए सरकार के काम

lalita soni

0
95

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे और उन्होंने महंत चांदनाथ योगी की प्रतिमा का अनावरण किया। केंद्रीय मंत्री बाबा मस्तनाथ मठ स्थित मंच पर 3 बजकर 27 मिनट पर पहुंचे।

Abbots of 400 monasteries reached Baba Mastnath Math, Home Minister Amit Shah also participated

हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुधवार को 400 मठों के मठाधीश पहुंचे। इसमें किसी एक राज्य से नहीं दूसरे देशों के मठों के मठाधीशों ने भी इसमें भाग लिया। वहीं राजस्थान से पहुंचे बंचारी ढोल-नगाड़ों के सामने भी भक्तजनों ने जमकर डांस का लुप्त उठाया।अलग-अलग जिलों व विदेशों से आए मठाधीशों के लिए अलग से पंडाल में रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं गोशाला में लगने वाले भंडारे के स्थान को भी एक से डेढ़ एकड़ तक बढ़ाया गया है ताकि बाहर से आए सभी महाराज व श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की समस्या न हो। ज्यादातर श्रद्धालु बाबाओं के लिए अपने घर का बना हुआ भोजन लेकर पहुंच रहे हैं।

कई कलाकार मठाधीशों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने के लिए पंडाल में मौजूद रहे। वहीं राजस्थान से लेकर अन्य राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मेले में खरीदारी की। यहीं नहीं गेट नंबर 4, 5 व मठ के मुख्य द्वार के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई। मठ के अंदर ही शौचालयों से लेकर अन्य सुविधाओं का प्रबंध भी किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कही ये बातें

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजा
  • काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण व केदारनाथ व कश्मीर में शारदा पीठ की पुनर्स्थापना
  • नई संसद के भवन पर चौल शासकों के सेंगोल को किया स्थापित
  • अजंता एलोरा की गुफाओं की कृतियों के कान में कुंडल हैं और नाथ संप्रदाय भी इसी परंपरा का करता है अनुसरण
  • भाजपा ने संत महात्माओं को दिया संसद व विधानसभा में प्रतिनिधित्व

आजादी के बाद एशियाई खेलों में 100 से अधिक पदक आए : शाह
खेलों में प्रदेश का जिक्र करते हुए अमित शाह ने बताया कि आजादी के बाद एशियन गेम्स में 100 से अधिक पदक आए हैं। एशियन गेम्स, ओलंपिक आदि में दबदबा रहा। 2014 के बाद उत्तरोत्तर भारत ने खेलों में तरक्की की क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव से शहर तक खिलाड़ियों को सुविधाएं दीं। उनका हर तरह से ध्यान रखा जा रहा है। खेलो इंडिया, जी 20, दिल्ली घोषणा पत्र आदि को अर्थतंत्र को गति देने वाला और कूटनीति में देश को आगे ले जाने वाला बताया। उन्होंने बाबा मस्तनाथमठ कॉरिडोर की प्रशंसा की।

बाबा मस्तनाथ मठ में समाधी पर हाथ जोड़कर नमन करते गृहमंत्री अमित शाह ।
विश्वेरानंद ने सीएम पद के लिए बालकनाथ का रखा नाम
महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह महंत बालकनाथ को राजस्थान का सीएम बनाने का नाम रखा। इस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर महामंडलेश्वर कपिलपुरी, महामंडलेश्वर कर्णपुरी व बाबा कालीदास मौजूद रहे।

बाबा लक्ष्मणपुरी की समाधि पर माथा टेकने पहुंचे भाजपा नेता
रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ से गौकर्ण अंध विद्यालय के शुभारंभ पर पहुंचे भाजपा नेता बुधवार को देर शाम बाबा लक्ष्मणपुरी डेरे पर पहुंचे। यहां सभी ने संतों की समाधि पर माथा टेका और महामंडलेश्वर कपिलपुरी, महंत कमलपुरी व बाबा गुलाबपुरी से आशीर्वाद लिया।
इन्होंने भी किया संबोधित
महंत विश्वेश्रानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, महंत सूरजभान ने भी संबोधित किया। डीएलसी सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान ने महाभारत के विभिन्न प्रसिद्ध संवादों का उच्चारण किया। उन्होंने कहा कि महाभारत को विदेशों में भी लोगों ने कई बार देखकर इससे शिक्षा ग्रहण किया है।

ये रहे मौजूद
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व सुनीता दुग्गल, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक मोहन लाल बडौली, नारनौल के विधायक अभय सिंह यादव, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शमशेर खरकड़ा, सतीश नांदल, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, अजय बंसल, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजना राव, रेनू डाबला, डॉ. दिनेश घिलौड़ आदि।