हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा के विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर जजपा पर कटाक्ष किया है। अभय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बहुत होर्स ट्रेडिंग होगी। जजपा वाले बिना पैसे के किसी का साथ नहीं देते। इन्होंने अब विनोद शर्मा की जेब में भी हाथ डाल रखा है, वहां पर कितना माल लेंगे, इस बात का मुझे पता लगेगा तो खुलासा जरूर करूंगा कि यह कितने में बिके हैं। प्रदेश की जनता ने इन पर भरोसा किया था कि यह चौधरी देवी लाल की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। चौधरी देवी लाल ने अपने जीवन में कभी एक पैसे का लेन देन नहीं किया। ओम प्रकाश चौटाला साहब ने कभी पैसे वाले व्यक्तियों को महत्व नहीं दिया। हमने राज्यसभा में आम घरों के लोगों को भेजा था, लेकिन यह लोग जेबें भर रहे हैं। 9 जून को पार्टी की मीटिंग बुलाई हुई है। हमारा फैसला जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा। हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए है। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरे। उन्हें जजपा के दस विधायकों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त है। निर्दलीय विधायक और बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने उनका नामांकन दाखिल करवाया था। कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद है। कुलदीप शर्मा की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दोस्ती जग जाहिर है। विनोद शर्मा भी हुड्डा के करीबी रहे हैं। परंतु कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसलिए वे कांग्रेस से दूरी बनाए हुए है। इसलिए क्रॉस वोटिंग के भय से कांग्रेस के 27 विधायकों को रायपुर भेजा गया। वोटिंग 10 जून को होगी। पहले उम्मीदवार को जीत के लिए 31 वोट चाहिए, दूसरी सीट के लिए 30।
अभय चौटाला का दावा- जजपा वाले बिना पैसा लिए किसी का साथ नहीं देते
Parmod Kumar