अभय चौटाला बोले: विधानसभा में तसल्ली करवाके आया हूँ, जो कहते थे कानून वापिस नहीं होंगे!

Parmod Kumar

0
699

हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव में जीत के बाद धन्यवाद करने पहुंचे अभय सिंह चौटाला, चाहरवाला गांव में बोले: अगर मैं इस्तीफा न देता तो ऐसे समाजसेवी देखने को मिलते क्या? इस बार विधानसभा में सबकी तसल्ली करवाके आया हूँ, जो ये कहते थे की कानून वापिस नहीं होंगे, विधानसभा में जाने से पहले कानून वापिस हुए के नहीं, ये सब आपकी ताकत है, जो चुनाव में किसान की जीत हुई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह