हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आज इनेलो सुप्रीमो ने प्रत्याशी के तोर पर अभय सिंह चौटाला के नाम का ऐलान कर दिया है, नाम का ऐलान होने के बाद अभय सिंह चौटाला ने हलके के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आपका आभारी हूँ, मुझ पर भरोसा जताया है, आपकी पगड़ी की लाज रखूँगा, किसी तरह की कोई आंच नहीं आने दूंगा, इसके साथ उन्होंने कहा की कृषि के तीनों काले कानून बीजेपी ने लागू किये गए हैं, ये तैयार कांग्रेस ने किये थे, कोई कांग्रेस आ जाये तो उससे जरूर पूछना, अगर जवाब दे दे तो चाहे उसको वोट दे देना, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह










































