हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने जीत ली है. यहां से BJP-JJP कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. खेती कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) के समर्थन में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के विधायक पड़ से इस्तीफा दे दिए जाने के कारण ऐलनाबाद में उपचुनाव हुआ है. यहां इनेलो ने अभय चौटाला, हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन ने गोविंद कांडा और कांग्रेस ने पवन बेनीवाल को टिकट दिया था.
अभय सिंह चौटाला की ये लगातार तीसरी जीत है. इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला का यह तीसरा उपचुनाव है था. उन्होंने इससे पहले रोड़ी व ऐलनाबाद में एक-एक उपचुनाव जीत रखा है. इस चुनाव में जीत के साथ उनकी हैट्रिक हो गई है.
मतगणना के दौरान इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला भी केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं जीत रहा हूं. मेरी जीत किसानों की जीत है. बीजेपी ने रुपये बांटे हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. नैतिकता के नाते सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
15वें राउंड में भी इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के मुकाबले 6573 वोट आगे रहे. इस राउंड तक अभय सिंह को 65430 वोट मिले. दूसरे स्थान पर गोबिंद कांडा को 58857 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर पवन बैनीवाल को 20682 वोट मिले.