अभय चौटाला ऐलनाबाद में जीत की हैट्रिक लगाएंगे, दूसरे नंबर पर है गोविंद कांडा।

Parmod Kumar

0
455

हरियाणा की चर्चित विधानसभा सीट ऐलनाबाद में 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आज (मंगलवार) वोटो की गिनती जारी है। ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर सामने आए पहले रुझानों में इनेलो के अभय चौटाला आगे चल रहे हैं, जबकि उनके पतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा दूसरे नंबर पर है। अब तक सामने आए रुझानों में अभय चौटाला 3405 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। अगर ऐलनाबाद में अभय चौटाला की जीत होती है तो यह उपचुनावों में उनकी हैट्रिक होगी, क्योंकि इससे पहले भी वह दो उपचुनाव जीत चुके हैं।