अभय चौटाला का इमोशनल लेकिन चौकाने वाला बयान, JJP को लेकर ये क्या बोल गए INLD नेता

Parmod Kumar

0
112

हरियाणा में कभी भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों को सीधी टक्कर देने वाला इंडियन नेशनल लोकदल के अस्तित्व संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच इनेलो महासचिव ओम प्रकाश चौटाला का एक इमोशनल, लेकिन चौका देने वाला बयान आया है। अक्सर दुष्यंत चौटाला पर तीखे हमले के लिए पहचाने जाने वाले अभय चौटाला के मन में कहीं न कहीं इनेलो में हुई टूट को लेकर दर्द है।

विधायक अभय चौटाला ने जजपा को लेकर कहा कि ” अगर वह हमारा साथ देते और नहीं भागते तो प्रदेश में हमारी सरकार होती। सभी 10 सांसद इनेलो के होते। इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी हम पूरी तरफ मजबूत हैं। इस मौके पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा भी मौजूद रहे।

वहीं बता दें कि पारिवारिक कलह के चलते 2018 में इंडियन नेशनल लोक दल में  बड़ी टूट हुई थी। अभय चौटाला के भाई अजय चौटाल अपने पुत्रों दुष्यंत और दिग्विजय के आलावा कई अन्य नेताओं के साथ पार्टी को अलविदा कह दिया। इसके बाद हरियाणा में एक नए दल का जन्म हुआ जन नायक जनता पार्टी के रूप में। अब स्थिति ये है कि हरियाणा में न इनेलो का व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है और न ही इनेलो का प्रभाव है। चौधरी देवी लाल द्वारा लगाए गए इनेलो रूप वट वृक्ष की जगह राष्ट्रीय पार्टियों ने ले ली है।