Abhay Choutala फिर बरसे, जिनको गलतफहमी है, वो सुबह Lake पर आ जाये, रोज 20 KM चलता हूँ!

Parmod Kumar

0
170

अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पदयात्रा का पूरा रुट और शेड्यूल बताया, इसके साथ अपने भतीजे पर निशाना साधना नहीं भूले, उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ये गलतफहमी है, मुझे चलने में दिक्कत है, वो सुबह छह बजे लेक पर आ जाए, हर रोज 20 किलोमीटर चलता हूँ, इसके साथ कहा कि मैं जो कहता हूँ सही कहता हूँ, मेरे सामने आकर बात तो करे, देखिये ये वीडियो