Abhay Choutala बोले: अब हरियाणा को बचाने वाला मुख्यमंत्री है, वो अपना इस्तीफा दे, प्रदेश बच जायेगा!

Parmod Kumar

0
483
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस से रुबरू होकर हरियाणा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम खुद लॉकडाउन और कोरोना के प्रोटोकॉल की उल्लंघन कर रहे हैं, जो हॉस्पिटल अलग अलग जगह 38 करोड़ रुपये लगाकर बनाये हैं, उनमे कोई फैसिलिटी नहीं, मरीज बिना वेंटिलेटर मर रहे हैं, किसी में डॉक्टर ही नहीं है, किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है, अब इस प्रदेश को मुख्यमंत्री बचा सकता है, अगर वे हरियाणा के हितैषी है तो अपने पद से इस्तीफा देकर इसको बचाये, lockdown में शराब घोटाला हो रहा है, पिछले घोटाले पर पर्दा डाला जा रहा है, रिपोर्ट सार्वजनिक करे