Abhay Choutala सरपंचों को बोले: मैं लोगों की तरह नहीं हूँ| सचमुच खीर खिलाऊंगा| खाकर जाना!

Parmod Kumar

0
125

अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे सरपंचों को बोले अभय चौटाला, मैं लोगों की तरह नहीं हूँ, आपको सचमुच में खीर खिलाऊंगा, खीर खाकर जाना, बाद में सभी सरपंचों ने लड्डू और खीर खाई, बता दें कि कल सरपंचों को दिग्गविजय चौटाला ने कहा था कि उन्होंने सरपंचों के लिए खीर बनाई थी, मैं आपके लिए खीर बनाकर बैठा था, आज उस बात पर अभय चौटाला ने मज्जे ले लिए, देखिये ये वीडियो