Abhay Choutala का प्रधानमंत्री-कृषि मंत्री को चैलेंज, रैली करके दिखाए, किसान घुसने नहीं देंगे

Parmod Kumar

0
434
हरियाणा के ऐलनाबाद और कालका में निकट भविष्य में उपचुनाव है, ऐसे में आज अभय सिंह चौटाला ने सिरसा में पत्रकारों से रूबरू होते भाजपा नेताओं को चैलेंज किया है, क्यंकि पिछली बार प्रधानमंत्री-कृषि मंत्री ने मल्लेकां में रैली की थी, इस बार भाजपा का कोई विधायक या मंत्री रैली करके दिखाए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह