अभय सिंह चौटाला चले जींद, ‘ताऊ’ के सम्मान में ये होगा चेहरा, बनेगा मोर्चा!

Parmod Kumar

0
455
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला आज सिरसा से जींद रवाना हो गए हैं, अब 25 सितंबर तक जींद में ही रहेंगे, सड़कनामा के साथ खास बातचीत में कहा है सम्मान दिवस में लाखो लोग पहुंचेंगे, हर वार्ड बूथ से कार्यकर्ता जायेंगे, इसके साथ देश के बड़े नेता इस सम्मान दिवस में आएंगे, चौटाला ने इसके साथ एसवाईएल पर भी कहा है भाजपा इसको सिरे नहीं चढ़ने दे रही है, कोर्ट का आदेश है, हरियाणा की मनोहर सरकार पर जमकर बरसे अभय सिंह चौटाला, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह