अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद के अलावा एक और सीट से लड़ेंगे चुनाव !

parmod kumar

0
274

हरियाणा में सियासी पारा चढ़ गया है, क्योंकि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे न केवल ऐलनाबाद से, बल्कि एक अन्य सीट से भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

 

अभय सिंह चौटाला के इस फैसले से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है, जो कि मजदूरों और किसानों की हितैषी है। वे 1 सितंबर से शुरू हो रही बैठकों में सभी सीटों पर फैसला लेंगे।

संभावना है कि अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद के अलावा जुलाना या उचाना से चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने उचाना में दुष्यंत चौटाला को टक्कर देने का ऐलान किया था। अब देखना होगा कि वे किस सीट से चुनाव लड़ते हैं।